RR vs CSK, IPL 2023 Match 17: आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें होंगी आमने-सामने, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स केबीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं.

सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह 27वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 26 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं, वहीं राजस्थान के हिस्से 11 जीत आई हैं. यानी दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है. आज के मुकाबले में भी इन दोनों के बीच बराबरी की जंग देखने को मिल सकती है.

अपने पिछले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. सीएसके ने अपने पिछले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से रौंदा था और वह 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया है और वह 4 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है.

यहां जानें इस मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े...

पावरप्ले की सबसे पावरफुल टीमें: इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी यूनिट ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन रेट से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है. आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में जहां 11.66 के रन-रेट से रन जड़े हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 के रन-रेट से रन बनाए हैं.

डेवॉन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी: चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी या तो हिट होती है या फ्लॉप होती है. डेवॉन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की इस जोड़ी ने आईपीएल में अब तक तीन शतकीय साझेदारियां की है, वहीं पांच बार यह जोड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई है.

जोस बटलर बनाम सीएसके स्पिनर्स: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के तीन स्पिनर्स के आगे फ्लॉप रहे हैं. टी20 क्रिकेट में मिचेल सेंटनर के खिलाफ वह 24 गेंद पर महज 26 रन बना पाए हैं. वहीं महीष तीक्ष्णा की 25 गेंदों पर वह केवल 19 रन जोड़ सके हैं. मोईन अली ने तो जोस बटलर को सात पारियों में तीन बार पवेलियन भेजा है. मोईन अली ने जोस बटलर के सामने 39 गेंदें फेंकी हैं और 46 रन दिए हैं.

अजिंक्य रहाणे बनाम राजस्थान के गेंदबाज: पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे ने सीएसके के लिए महज 19 गेंद पर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिया था. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के चार गेंदबाजों के खिलाफ टी20 में अजिंक्य रहाणे के आंकड़े बेहद ही निराशाजनक रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट के सामने अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट 97.22 है, संदीप शर्मा के सामने 92.20 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं, युजवेंद्र चहल के सामने अजिंक्य रहाणे ने 107.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और आर अश्विन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 116.66 रहा है. इन चारों गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को 12 बार पवेलियन भेजा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\