KKR vs RCB IPL 2025 Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Photo Credit: @LatestLY)

Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team IPL 2025: आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 22 मार्च को होगा. यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा क्योंकि 2008 में खेले गए पहले आईपीएल मैच की यादें ताजा होंगी. केकेआर मौजूदा चैंपियन के रूप में इस मुकाबले में उतरेगा, जिसने 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. हालांकि, अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, और केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है, जबकि आरसीबी की बागडोर पहली बार राजत पाटीदार के हाथों में होगी. यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा इंडियन प्रीमीयर लीग का 18वां सीजन, जानिए टीम-वाइज मैच टाइमिंग और वेन्यू समेत पूरा शेड्यूल

रहाणे दूसरी बार केकेआर से खेलेंगे और टीम को चौथे खिताब तक ले जाने की कोशिश करेंगे. वहीं, अय्यर को ₹23.75 करोड़ में रिटेन किया गया है और वह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. केकेआर के मध्यक्रम में मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. वहीं, गेंदबाजी में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की तिकड़ी को अनरिख नॉर्खिया, चेतन सकारिया और स्पेंसर जॉनसन का साथ मिलेगा.

आरसीबी की कप्तानी पाटीदार संभालेंगे, जिनके पास विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, कुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. इसके अलावा, घरेलू प्रतिभाओं में सुयश शर्मा, जितेश शर्मा, यश दयाल, मनोज बंडगे और स्वप्निल सिंह टीम को मजबूती देंगे.

केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(KKR vs RCB Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल 2008 से अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें केकेआर ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 14 बार जीत मिली है. आखिरी बार दोनों टीमें आईपीएल 2024 में भिड़ी थीं, जहां कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में आरसीबी को 1 रन से हराया था.

केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी(KKR vs RCB IPL 2025 Key Players To Watch Out): वेंकटेश अय्यर, विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती, क्विंटन डिकॉक,  भुवनेश्वर कुमार, फिल सॉल्ट ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी. यह भी पढें: इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने बनाया खास क्रिकेट थीम वाला डूडल

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(KKR vs RCB Mini Battle): कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और आरसीबी के बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, जोश हेजलवुड बनाम क्विंटन डी कॉक भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

KKR बनाम RCB आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च(शनिवार) को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (IST) से  खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 07:00 PM को होगा.

KKR बनाम RCB आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, KKR बनाम RCB आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

KKR बनाम RCB आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स 

केकेआर प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंगकृष रघुवंशी, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मनीष पांडे और अनुकूल रॉय

आरसीबी प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख डार, स्वप्निल सिंह, देवदत्त पडिक्कल, मोहित राठी और मनोज भंडागे