Rohit Sharma Stats: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखे 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. 16 पारियों में रोहित शर्मा ने 42.37 की औसत और 64.63 की स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 212 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक भी लगा चुके हैं. साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा ने 4 टेस्ट में 15.37 की औसत और 42.12 की स्ट्राइक रेट से महज 123 रन बटोरे हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Againts South Africa: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 Series) के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) कादौरा काफी अहम माना जा रहा हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 वनडे (ODI) मुकाबले और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर टीम में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम होगा.

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में स्ट्राइक रेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 17 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 28.00 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 106 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. IND vs SA T20 Series 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कप्तान रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 43.25 की औसत और 153.09 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 शानदार अर्धशतकीय पारी भी दर्ज हैं.

साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा का औसत

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 26 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 25 पारियों में 35.58 की औसत और 82.66 की स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका सरजमीं पर कप्तान रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 19.69 की औसत और 68.44 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 1 शतक भी जमाया हैं.

साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. 16 पारियों में रोहित शर्मा ने 42.37 की औसत और 64.63 की स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 212 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक भी लगा चुके हैं. साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा ने 4 टेस्ट में 15.37 की औसत और 42.12 की स्ट्राइक रेट से महज 123 रन बटोरे हैं. साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा के बल्ले से 1 भी टेस्ट अर्धशतक नहीं निकल पाया हैं.

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 52 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 46.54 की औसत से 3,677 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 212 के हाईएस्ट स्कोर हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, 262 वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 49.12 की औसत से 10,709 रन बनाए हैं. इसमें रोहित शर्मा के 31 शतक और 55 अर्धशतक भी दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो, 148 टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 31.32 की औसत से 3,853 रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा ने 4 शतक और 29 अर्धशतक ठोके हैं.

Share Now

\