Rohit Sharma Stats In T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 'हिटमैन' के आकंड़ो पर एक नजर

टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है.

Rohit Sharma (Photo Credit: X)

Rohit Sharma T20 World Cup Records: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दो दिन ही बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. टी20 क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें यूएसए पहुंच चुकी हैं. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सभी को काफी उम्मीदें होंगी. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में तो रोहित शर्मा का बल्ला शांत नजर आया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को कुछ कमाल करना होगा.

टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. Virat Kohli Milestone In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, निशाने पर होंगे इतने रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म करने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 36 पारियों में 127.88 के स्ट्राइक रेट और 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से नौ अर्धशतक भी निकले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड्स

अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से आगे निकलने के लिए केवल तीन रन की आवश्यकता है. क्रिस गेल के नाम 965 रन हैं और जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर चुके हैं. रोहित शर्मा को महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ने के लिए केवल 54 रन दरकार हैं. महेला जयवर्धने ने अपने करियर के दौरान टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज धरती पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 पारियों में 46.25 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2010 में पहली बार ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2022 में तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी.

आगामी 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप  में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 9 जून को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से टकराएगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

\