Rohit Sharma Stats Against RCB: आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

इस रोमांचक मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी हार के क्रम को तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रोहित शर्मा द्वारा मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी. आइए रोहित शर्मा के आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी.

इस रोमांचक मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी हार के क्रम को तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रोहित शर्मा द्वारा मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी. आइए रोहित शर्मा के आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. MI vs RCB, Head to Head And Pitch Report: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कड़ी टक्कर, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

आरसीबी के खिलाफ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा का आईपीएल के इतिहास में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा अनेकों बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं. रोहित शर्मा इस मैच में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा अबतक 32 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 31 पारियों में 27.34 की औसत और 135.32 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बना चुके हैं. इसमें 94 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 7 अर्धशतक भी जमाए हैं. आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा 2 बार नाबाद भी रहे हैं.

आरसीबी के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से 9 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. मोहम्मद सिराज के खिलाफ रोहित शर्मा 52 गेंदों में 68 रन बनाए हैं. वहीं, कर्ण शर्मा के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 पारी में 26 गेंदों में 34 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ रोहित शर्मा ने 4 पारियों में 14 गेंदों में 22 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं.

कुछ ऐसा रहा है राेहित शर्मा का आईपीएल करियर

बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. रोहित शर्मा अब तक 247 मैच की 242 पारियों में 29.57 की औसत और 130.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,329 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक भी निकल चुका हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का रहा है. रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 में जीत और 67 में हार हासिल की है। 4 मैच टाई रहे हैं.

Share Now

\