रोहित शर्मा ने कहा- मै अपनी टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए बाहर निकलता हूं

रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट है, और उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मै अपने टीम के लिए बाहर नहीं निकलता हूं, मै अपने देश के लिए बाहर निकलता हूं'. बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक और 1 अर्धशतक कि मदद से 448 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/Rohit Sharma)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब के जितने का सपना पुरा नहीं कर पाई. फिलहाल टीम इंडिया अब इस निराशा को पीछे छोड़ते हुए एक नए जोश के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से पहले T20 मैच के साथ हो रहा है. T20 सीरीज और वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में 'हिटमैन' नाम से मशहुर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.

इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट है, और उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मै अपने टीम के लिए बाहर नहीं निकलता हूं, मै अपने देश के लिए बाहर निकलता हूं'. बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक और 1 अर्धशतक कि मदद से 448 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर शेयर कर इमोशनल हुए रोहित शर्मा, रितिका सजदेह ने कहा- मुश्किल दिन

बता दें कि इस दौरे पर विराट सेना 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरे से टीम के कई स्टार खिलाडियों को आराम दिया गया है, जिसमें धोनी, बुमराह और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है.

Share Now

\