IPL 2021 के लिए 'हिटमैन' Rohit Sharma तैयार, MI ने खास अंदाज में किया स्वागत, शर्मा फैमिली की देखें खुबसूरत तस्वीर
रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ (Photo Credits: Instagram/rohitsharma45)

मुंबई, 11 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों की नजर अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण पर है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एवं आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा शर्मा (Samaira Sharma) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'बैक होम.' शर्मा द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में उनके पीछे मुंबई इंडियंस का पोस्टर भी नजर आ रहा है. वहीं शर्मा के इस तस्वीर पर मुंबई इंडियंस ने भी रिप्लाई दिया है. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'वेलकम बैक रोहित, रितिका और समायरा.'

बता दें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 19 सितंबर को एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से दुबई (Dubai) में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा, CSK के अलावा इस टीम से खेलना पसंद करेंगे

बात करें आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के बारे में तो वह अपने सात मुकाबलों के बाद चार जीत एवं तीन हार के साथ आठ अंक (+0.062) लेकर चौथे स्थान पर काबिज है. शर्मा की अगुवाई में एमआई ने आईपीएल खिताब पर अबतक सर्वाधिक पांच बार कब्जा जमाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

शर्मा ने सर्वप्रथम साल 2013 में मुंबई को पहली बार आईपीएल विजेता टीम बनाया. इसके पश्चात् वह साल 2015, साल 2017, साल 2019 और साल 2020 में अपनी टीम को खिताब तक ले गए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- RCB इस बार खिताब पर सक सकती हैं कब्जा

बात करें शर्मा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 207 मैच खेलते हुए 202 पारियों में 31.5 की एवरेज से 5480 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 109 रन है.

इसका अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 207 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 29.9 की एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन छह रन खर्च कर चार विकेट है.