Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने; यहां देखें 'हिटमैन' के शानदार आंकड़े
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के 29वें मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली. जहां रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सस्ते में पवेलियन लौट गए. ऐसे में रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया.

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. ईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 43 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा 10 चौके लगाए और इसी वजह से वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 29 मैचों के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला कोहराम मचा रहा हैं. अबतक रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं और 398 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने 21 बार किया ये कारनामा

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के 44 पारियों में 21 बार 50+ स्कोर बनाया हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा हैं. रोहित शर्मा ने 23 पारियों में 12 बार 50+ स्कोर बनाया हैं. विराट कोहली ने 32 और संगाकारा ने 35 पारियों में 12 बार 50+ स्कोर बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से वर्ल्ड कप में अब तक 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

वनडे में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आयरलैंड के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 257 वनडे खेले हैं. इस दौरान 249 पारियों में रोहित शर्मा ने करीब 49 की औसत और 91.4 की स्ट्राइक रेट से 10,490 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 54 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं.