Rohit Sharma: इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में पिछली बार रोहित शर्मा बने थे टीम इंडिया के ‘संकट मोचन’, खेली थी शानदार शतकीय पारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय नज़रिये से ये फाइनल का मुकाबला बहुत ही अहम होगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड ( The Oval Cricket Ground ) में खेला जाएगा. भारत के नज़रिये से ये फाइनल का मुकाबला बहुत ही अहम होगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.

इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने 157 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए संकट मोचन बने थे. IND vs AUS, WTC Final 2023: डेविड वॉर्नर के लिए घातक साबित हो सकता है टीम इंडिया का ये धुरंधर गेंदबाज, जानें कैसा हैं रिकॉर्ड

बता दें कि उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई थीं. रोहित शर्मा के के बल्ले से टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान शतक निकला था. मौजूदा टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने 256 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन बनाए थे.

उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 466 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसमें रोहित शर्मा की शतकीय पारी के अलावा चेतेश्वर पुजारा (61), ऋषभ पंत (50) और शार्दुल ठाकुर (60) की अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थीं.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैडं की टीम अपनी दूसरी पारी में 290 रनो पर ही सिमट गई थी. इस तरह से टीम इंडिया ने ये मुकाबला 157 रनों से जीत लिया था.

गेंदबाज़ों ने बिखेरा था जलवा

बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार लय दिखाई थी. पहली पारी में तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके थे. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली थी.

इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर उमेश यादव ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए थे. वहीं दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी फिरकी से 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा था.

Share Now

\