Rohit Sharma Record: वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 2278 रन दर्ज हैं.

Close
Search

Rohit Sharma Record: वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 2278 रन दर्ज हैं.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
Rohit Sharma Record: वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम था.

11 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 2278 रन दर्ज हैं. वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 1115 रन बनाए हैं. Virat Kohli Record: वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

इन बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

बता दें कि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे पायदान पर विराट कोहली का नाम दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में 1006 रन बनाए. इसके बाद इस फेहरिस्त में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है. राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप मैचों में 860 रन बनाए.

पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा बने. इसके बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में खेले. रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप 2019 शानदार साबित हुआ. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 शतक जड़ दिए. बहरहाल, रोहित शर्मा अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

टीम इंडिया अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की तूफानी पारी खेली.

टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल की ली. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद में खेला जाएगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel