Rohit Sharma Record In Test Cricket: पिछले 5 सालों में भारतीय मैदानों पर रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 5 सालों में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. अहमदाबाद में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से काफी उम्मीदें हैं. पिछले कुछ सालों से घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालत यह है कि पिछले पांच साल में केवल दो बल्लेबाज भारत में 1000+ टेस्ट रन बना पाए हैं.
मार्च 2018 से लेकर अब तक यानी पिछले 5 साल में कप्तान रोहित शर्मा ने भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट की 21 पारियों में 1198 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 59.90 का रहा है. WPL 2023 DC vs UP Warriorz: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
बता दें कि पिछले 5 साल में भारतीय मैदानों पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे हैं. रन मशीन कोहली ने इस दरमियान 17 मैचों की 24 पारियों में 1037 रन बनाए हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 47.13 रहा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं. मयंक अग्रवाल ने पिछले 5 साल में 9 मैचों की 13 पारियों में 898 रन जड़े. उन्होंने 69.07 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से रन बनाए.
घरेलू मैदानों पर पिछले 5 साल में रन बनाने के मामले में चौथ पायदान पर टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. पिछले 5 साल में रविंद्र जडेजा ने 14 मैचों की 18 पारियों में 54.42 की औसत से 762 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में 5वें पायदान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 17 मैचों की 24 पारियों में 30.91 की औसत से 711 रन बनाए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है. अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीत लेती है तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.