
India National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 305 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 119 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि अब वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद पहुंच गया है. जहां भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आइए जानते है इस मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा है.
अहमदाबाद में रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड
बता दें की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो गई है. अब टीम इंडिया जिस मैदान पर तीसरा वनडे खेलेगी. उस मैदान पर रोहित का रिकॉर्ड शानदार है. जी हां हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा अब तक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने इस मैदान पर अब तक 7 मैचों में 50.57 की औसत से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा 95 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. यह आंकड़े रोहित के शानदार हैं. इससे इतना अंदाजा लगाया जा सकता है की रोहित इस मैच में भी एक बड़ी खेल सकतें हैं.
मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने मौजूदा वनडे सीरीज में 2 मैच में 121 रन बनाए हैं. जिसमें दूसरे वनडे में शतक जड़ा. रोहित ने इस मैच में 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली. जबकि पहले वनडे में 2 रन पर आउट हो गए थे.