Rohit Sharma New Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का अनोखा कारनामा, बतौर कप्तान हासिल की ये उपलब्धि, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 57 रनों की पारी खेली.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अपनी पारी का 24वां रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं. चलिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. IND Beat ENG, 2nd Semi-Final Live Score Update: टीम इंडिया ने इंग्लैंड का तोड़ा गुरूर, दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर 2022 वर्ल्ड कप का लिया बदला; अब साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी खिताबी मुकाबला

इन भारतीय कप्तानों के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा बतौर भारतीय टीम 5 हजार से अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली (12,883), महेंद्र सिंह धोनी (11,207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8,095) और सौरव गांगुली (7,643) की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा के नाम 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 1,896 रन हैं. इसी तरह रोहित शर्मा ने 45 वनडे में 55.32 की औसत से 2,047 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 16 मैचों में 41.92 की औसत से 1,090 रन हैं.

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 11 शतक और 29 अर्धशतक जड़े

बता दें कि रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 11 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 4, वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक जड़े हैं. इसी तरह रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 से अधिक छक्के भी जड़े हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज 19,000 से अधिक रन बना चुके हैं.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई.

Share Now

\