Rohit Sharma New Milestone: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स; देखें आंकड़ें

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. IND Beat SL 3rd T20I 2024: भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर जीता तीसरा मुकाबला, टी20 सीरीज में किया 3-0 से सूपड़ा साफ

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. इस बीच रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. चलिए उन आकंड़ों पर एक नजर डालते हैं.

इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 262 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 10,709 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा रनों के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10,768) को पीछे छोड़ने की कगार पर हैं.

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा से इस मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं.

वनडे में पूरे कर सकते हैं 11 हजार रन

अगर आगामी सीरीज में रोहित शर्मा 291 रन बना देते हैं और वह 11,000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा वर्ल्ड के सिर्फ 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है.

श्रीलंका के खिलाफ 2 हजार वनडे रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 52 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 50 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए रोहित शर्मा 1,864 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की औसत 45.46 और स्ट्राइक रेट 94.47 की रही है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे करने वाले विश्व के सिर्फ छठे बल्लेबाज बन सकते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 15,000 रन

पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में कुल 332 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 46.52 की औसत के साथ 14,981 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज 15,000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा से पहले सनथ जयसूर्या (19,298), क्रिस गेल (18,867), डेविड वार्नर (18,744), ग्रीम स्मिथ (16,950), डी हेन्स (16,120), वीरेंद्र सहवाग (16,119), सचिन (15,335), तमीम इकबाल (15,210), एलिस्टर कुक (15,110) ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स

बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे करियर में अब तक 994 चौके लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 1,000 चौके लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2,016), विराट कोहली (1,294), सौरव गांगुली (1,122) और वीरेंदर सहवाग (1,132) की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.

Share Now

\