Rohit Sharma Milestone: इस बड़े रिकॉर्ड कब से इंतजार कर रहे हैं रोहित शर्मा, इंग्लैंड सीरीज में बना पाएंगे ये अनोखा कारनामा
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खेले गए दो मैचों की चार पारियों में एक भी बार नहीं चला है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए और दूसरी में उन्होंने 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 14 और दूसरी में 13 रन बनाए हैं.
मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: 15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, राजकोट में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट
पहले दो टेस्ट में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खेले गए दो मैचों की चार पारियों में एक भी बार नहीं चला है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए और दूसरी में उन्होंने 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 14 और दूसरी में 13 रन बनाए हैं. यानी रोहित शर्मा अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा एक बड़े कीर्तिमान के बेहद करीब खड़े हैं, जो अभी तक वे तोड़ नहीं पाए हैं.
रोहित शर्मा 19 हजार इंटरनेशनल रन के बेहद करीब
अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 18,510 रन बनाए हैं. यानी रोहित शर्मा को 19 हजार रन पूरे करने के लिए 490 रनों की दरकार है. जारी सीरीज से पहले ऐसी संभावना थी कि दो से तीन बड़ी पारियां खेलकर रोहित शर्मा इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे, लेकिन अब तक तो ऐसा हो नहीं पाया है. रोहित शर्मा के पास तीनों टेस्ट का मिलाकर 6 पारियां हैं.
टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने बनाए हैं इतने रन
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3827 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में रोहित शर्मा के नाम 10,709 रन हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 3974 रन अपने नाम कर चुके हैं. इन बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के बाद मार्च के आखिर में आईपीएल 2024 का आगाज हो जाएगा. आईपीएल के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जून में खेला जाएगा. यानी अगर अभी रोहित शर्मा 19000 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए तो उन्हें फिर काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा 19 हजार रन कब तक पूरे कर पाते हैं.