भारतीय मैदानों पर इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के

भारत में ऐसे कई महान बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने समय-समय पर अपने उम्दा खेल से देश का नाम रोशन किया है. मौजूदा समय में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों द्वारा जब बड़े शॉट लगाए जाते हैं तब क्रिकेट फैंस के अंदर एक अलग ही अनुभूति होती है.

क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 14 फरवरी: भारत में ऐसे कई महान बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने समय-समय पर अपने उम्दा खेल से देश का नाम रोशन किया है. मौजूदा समय में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों द्वारा जब बड़े शॉट लगाए जाते हैं तब क्रिकेट फैंस के अंदर एक अलग ही अनुभूति होती है. ऐसे में बात करें भारतीय सरजमीं पर किन चार खिलाड़ियों ने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

रोहित शर्मा (Rohit Sharma):

भारतीय मैदानों पर सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सीमित ओवरों के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. शर्मा ने देश में खेलते हुए तीनों प्रारूपों में अब तक कुल 200 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने रोहित शर्मा पर कसा तंज, कहा- धोबी का कुत्ता घर का न घाट का

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम देश के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी ने देश में खेलते हुए तीनों प्रारूपों में कुल 179 छक्के लगाए हैं. बता दें कि धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh):

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम आता है. युवराज सिंह ने भारत में खेलते हुए कुल 111 छक्के लगाए हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli):

इस लिस्ट में चौथा एवं आखिरी नाम टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का आता है. कोहली ने देश में खेलते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 110 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: विराट कोहली के लिए चेन्नई में डॉम बेस ने बनाया था मास्टर प्लान, चारो तरफ हो रही है जमकर प्रशंसा

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 149 पारियों में 7401 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में 251 मैच खेलते हुए 242 पारियों में 12040 और 85 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 79 पारियों में 2928 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs Australia PM XI 2024 Dream11 Team Prediction: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI के सामने अपनी बल्लेबाजी परखने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS PM XI , Canberra Weather & Pitch Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पीएम XI दो दिवसीय वार्म-अप मैच पर बारिश का साया, यहां जाने कैसा रहेगा कैनबरा मौसम और मनुका ओवल की पिच का मिजाज

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होने वाली ICC मीटिंग स्थगित, नहीं सुलझ रही BCCI और PCB के बीच तल्खी

India vs Australia PM XI, Pink Ball Warm-up Match Preview: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI से भिड़ेगी भारतीय टीम, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\