Rohit Sharma In WTC: रोहित शर्मा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है. इस वक्त टीम इंडिया मैच में अपनी पकड़ बना ली है. मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाया, लेकिन उन्होंने इससे पहले फील्डिंग में जरूर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. इस मामले में रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है. इस वक्त टीम इंडिया मैच में अपनी पकड़ बना ली है. मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाया, लेकिन उन्होंने इससे पहले फील्डिंग में जरूर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. इस मामले में रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है. IND vs ENG 1st Test Day 2 Live Score Update: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, रेहान अहमद ने श्रेयस अय्यर को भेजा पवेलियन

रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को किया पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भले ही टीम इंडिया अभी दूसरे पायदान पर है, लेकिन जल्द ही नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर सकती है. इस बीच रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैच लेने के मामले में अब अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 29 मैच खेलकर 29 कैच पकड़े हैं. वहीं रोहित शर्मा ने अपने 28वें मैच में ही 30 कैच पकड़ लिए हैं. टीम इंडिया की तरफ से डब्लयूटीसी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 36 मैच खेलकर 39 कैच पकड़े है.

इस दिग्गज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पकड़े सबसे ज्यादा कैच

बता दें कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पकड़े हैं. स्टीव स्मिथ के नाम 82 कैच हैं. 77 कैच लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट दूसरे पायदान पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 45 कैच लेकर तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जैक क्रॉले ने 43 कैच लिए हैं, वे चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली के नाम 39 कैच दर्ज हैं.

मैच का हाल

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 50 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 222 रन बनाए. टीम इंडिया, इंग्लैंड से अब 24 रन पीछे है. केएल राहुल 55 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रेयस अय्यर ने 34 रन बनाए. इन दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड को जो रूट ने एक विकेट दिलाया है. टॉ हार्टली और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला है.

Share Now

संबंधित खबरें

How MS Dhoni Saved Virat Kohli Career: विराट कोहली की सफलता के पीछे MS धोनी का बड़ा योगदान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल सुनाई आपबीती घटना, देखें वायरल वीडियो

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

\