मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 9वें मुकाबले में पिछले बुधवार को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थीं. रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित शर्मा ने 6 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है.
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के शतक
आईसीसी क्रिकेट वनडे कप 2015 में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ शतक लगाया था. दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 126 गेंदों पर 137 रन बनाए थे. वनडे वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए थे. IND vs BAN, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 144 गेंदों पर 122 रन बनाए थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 94 गेंदों पर 103 रन बनाए थे.
दूसरे पर हैं सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदानपर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं. इन दोनों ही दिग्गजों ने वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है.
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. इन सभी बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में 4-4 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है.
टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आएगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश 3 मैच में अब तक महज एक जीत दर्ज कर पाई है. बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है.