Rohit Sharma In Test Cricket: टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA T20 Series: बुधवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हो गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA T20I Series 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की होगी असली परीक्षा, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें

साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी.

एमएस धोनी को पीछे कर सकते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज मे सिर्फ दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बड़ा कारनामा कर देंगे. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने अभी तक 77 छक्के जड़ें हैं. अगर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो छक्के और लगा देते हैं तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे कर देंगे.

एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं. धोनी को पीछे छोड़ते ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज:

वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के

एमएस धोनी- 78 छक्के

रोहित शर्मा- 77 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के

कपिल देव- 61 छक्के

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक निकल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

\