
IPL 2025 में क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ फैंटेसी लीग की दुनिया में भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. इसी रोमांच के बीच टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक ऐसा वादा निभाया, जो करोड़ों फैंस को चौंका गया. उन्होंने अपनी Lamborghini Urus कार, जो ‘MH 01 EB 0264’ नंबर प्लेट के साथ मशहूर थी, एक Dream11 विजेता को भेंट कर दी.
रोहित शर्मा की इस कार की नंबर प्लेट में मौजूद ‘0264’ सिर्फ एक अंक नहीं है, बल्कि यह उनकी ODI इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (264 रन) की याद दिलाती है. यह स्कोर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में बनाया था, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है. यही वजह है कि यह कार उनके लिए सिर्फ एक लग्ज़री गाड़ी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक स्मृति थी.
Dream11 विजेता युवराज वाघ को मिली यह खास कार
IPL 2025 के दौरान Dream11 पर एक साप्ताहिक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें रोहित शर्मा ने विज्ञापन में वादा किया था कि विजेता को उनकी अपनी Lamborghini दी जाएगी. 7 अप्रैल 2025 को Dream11 ने इंस्टाग्राम पर विजेता की घोषणा की और वह थे युवराज रोहिदास वाघ. 19 मई को मुंबई में आयोजित एक विशेष इवेंट में रोहित ने खुद युवराज को कार की चाबी सौंपी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
विज्ञापन से शुरू हुई थी चर्चा
Dream11 के इस कैंपेन में दो मजेदार विज्ञापन सामने आए थे. पहले में रोहित भावुक होकर अपनी कार को देने का ऐलान करते हैं और दूसरे में एक फैन को कार चलाते देख खुद ऑटो-रिक्शा पकड़ते नजर आते हैं. इस एड ने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए थे कि क्या सच में रोहित अपनी असली कार देंगे या कोई दूसरी? लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि रोहित ने वही कार सौंपी है, जिसे वह मुंबई की सड़कों पर अक्सर चलाते दिखते थे.
रोहित शर्मा ने निभाया वादा, दी अपनी पसंदीदा कार
View this post on Instagram
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की जबरदस्त वापसी
वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. शुरुआती मुकाबलों में पिछड़ने के बाद टीम ने दमदार वापसी की है. अभी तक मुंबई ने 12 में से 14 अंक बटोरे हैं, और प्लेऑफ में डायरेक्ट एंट्री के लिए अपने बाकी के दो मुकाबले जीतना जरूरी है. इस रेस में उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से है, जबकि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही टॉप 4 में पहुंच चुके हैं.