Rohit Sharma And Virat Kohli In T20 World Cup: इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिला पाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! दोनों धुरंधरों का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म के साथ आ रहे हैं उससे लगता है कि वह अपना ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

ICC T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गई हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मेजबान टीम यूएसए ने कनाडा को हरा दिया है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यूएसए ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप की तीसरी सबसे बड़ी चेज कर ली है. ऐसे में इस टूर्नामेंट का आगाज तो धमाकेदार तरीके से हो गया है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने भी वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को एकतरफा मात देकर भारत के करोड़ों फैंस में जोश भर दिया है. History Of Indian Team In T20 World Cup: रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास है इतिहास दोहराने का मौका, टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके अलावा दूसरे मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया के सभी लीग मैच तो तय है.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इन दोनों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही एकदम अलग शैली के बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे थे.

वहीं, विराट कोहली से पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन 'किंग' कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में जमकर आग उगलता है और आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से बहुत आगे हैं.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली से ज्यादा खेले हैं टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अबतक कुल आठ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जबकि 'रन मशीन' कोहली पांच बार इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विराट कोहली को पहली बार साल 2012 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था और उस समय रोहित शर्मा अपने करियर का चौथा टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरे थे. अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 46.25 के औसत से 185 रन बनाए थे, जबकि उस समय रोहित शर्मा के बल्ले से 41 के औसत से 82 रन निकले थे.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन

साल रन औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक
2007 88 - 144.3 01
2009 131 32.75 122.4 01
2010 84 84 155.6 01
2012 82 41 130.2 01
2014 200 40 123.5 02
2016 88 17.6 107.3 00
2021 174 34.8 151.3 02
2022 116 19.33 106.4 01

रनों के मामले में रोहित शर्मा से आगे हैं विराट कोहली

रोहित शर्मा ने भले ही विराट कोहली से ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन रन बनाने के मामले में विराट कोहली का बल्ला रोहित शर्मा से ज्यादा तेज है. विराट कोहली ने अबतक खेले पांच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 1141 रन बनाए हैं. वही, रोहित शर्मा ने आठ टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर 965 रन बनाए हैं. यहां तक कि फिफ्टी लगाने के मामले में भी रोहित शर्मा से विराट कोहली काफी आगे हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से कुल 14 अर्धशतक निकले हैं, जबकि रोहित शर्मा नौ अर्धशतक ही जड़ सके हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन

साल रन औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक
2012 185 46.25 122.5 02
2014 319 106.33 129.2 04
2016 273 136.5 146.8 03
2021 68 34 100 01
2022 296 98.67 136.4 04

अपने इस रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म के साथ आ रहे हैं उससे लगता है कि वह अपना ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

Share Now

\