Rohit Sharma And Hardik Tamore: टीम इंडिया के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों मुंबई के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं. सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा मुंबई की प्लेइंग 11 में शामिल थे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. शतक के अलावा फैंस की नजर एक तस्वीर पर भी गई, जिसमें रोहित शर्मा स्लिप में विकेटकीपर के साथ खड़े नजर आए. इस तस्वीर में दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा के बगल में खड़ा विकेटकीपर हूबहू उनका हमशक्ल लग रहा है. इसके साथ फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि उनके बगल में मौजूद विकेटकीपर कौन है. रोहित शर्मा के बगल में खड़े नजर आ रहे उनके हमशक्ल का नाम हार्दिक तामोरे है. हार्दिक तामोरे मुंबई के लिए मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपर का किरदार अदा कर रहे हैं. हार्दिक तामोरे मुंबई के लिए 2020 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
Hardik Tamore looks More Rohit Sharma then Rohit himself 😀 pic.twitter.com/kOHwjLMC3W
— chirag khetan (@chiragkhetan1) December 25, 2025













QuickLY