Riyan Parag Milestone: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए इतिहास रचेंगे रियान पराग, ये खास कारनामा करने वाले बनेंगे सबसे युवा खिलाड़ी

रियान पराग 23 साल और 136 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालेंगे, जिससे वह इस फ्रेंचाइजी के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 24 साल और 347 दिन की उम्र में राजस्थान की कप्तानी की थी.

Sanju Samson, Riyan Parag (Photo: X)

Riyan Parag Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च (शनिवार) से होने जा रहा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि उनके नियमित कप्तान संजू सैमसन शुरुआती तीन मैचों में टीम की कमान नहीं संभालेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज रियान पराग टीम का नेतृत्व करेंगे और इसी के साथ वह इतिहास रचने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को मिली जगह, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव की फिटनेस भी बनी चिंता

सबसे युवा कप्तान बनने की ओर रियान पराग

रियान पराग 23 साल और 136 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालेंगे, जिससे वह इस फ्रेंचाइजी के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 24 साल और 347 दिन की उम्र में राजस्थान की कप्तानी की थी. रियान पराग आईपीएल इतिहास में सबसे युवा कप्तानों की सूची में चौथे स्थान पर होंगे. उनसे पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना सबसे कम उम्र में टीम की कमान संभाल चुके हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे युवा कप्तान:

संजू सैमसन क्यों नहीं करेंगे शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी?

राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उंगली की चोट से उबर रहे हैं और अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने घोषणा की है कि वह शुरुआती तीन मैचों में केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. चूंकि वह फील्डिंग नहीं कर सकते, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी गई है. राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम अपना दूसरा मुकाबला 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और तीसरा मैच 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इन तीनों मैचों में रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे.

Share Now

\