Rishabh Pant को है नए घर की तलाश, ट्विटर यूजर ने दिया सुझाव, रुक जा भाई कुछ दिन- POK खाली होने वाला है
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्दा बल्लेबाजी करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर खिलाडी ऋषभ पंत नए घर की तलाश में हैं. उन्होंने गुरुवार यानी आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने चाहने वालों से सवाल किया है कि, 'जबसे ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुड़गांव (गुरुग्राम) सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ.'
नई दिल्ली, 28 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर उम्दा बल्लेबाजी करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर खिलाडी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नए घर की तलाश में हैं. उन्होंने गुरुवार यानी आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने चाहने वालों से सवाल किया है कि, 'जबसे ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुड़गांव (गुरुग्राम) सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ.'
ऋषभ पंत के इस सवाल के बाद उनके चाहने वाले कई क्रिकेट फैंस उन्हें ट्वीट कर अपने विचार दे रहे हैं. पंत के कई चाहने वालों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में नया घर लेने की सलाह दी है तो, वहीं कुछ क्रिकेट फैंस ने उन्हें दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) आने के लिए आमंत्रित किया है.
यहां देखें पंत के चाहने वाले क्रिकेट फैंस के ट्वीट:
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. टीम इंडिया मेजबान टीम से एडिलेड टेस्ट हारने के बाद अगले तीन मुकाबलों में जबदस्त तरीके से लोहा लिया. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को मेलबर्न टेस्ट एवं ब्रिसबेन टेस्ट में क्रमशः आठ एवं तीन विकेट से हराया. वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जो ड्रा रहा.