Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, लक्ष्मण और सहवाग समेत कई दिग्गजों ने मांगी सलामती की दुआ

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. ऋषभ पंत की कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई.

ऋषभ पंत (Photo: ANI)

Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत दिल्ली (Delhi) से रुड़की जा रहे थे. इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऋषभ पंतके एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. अब हादसे की बड़ी वजह सामने आई है. वे कार को खुद ही चला रहे थे और अकेले थे. ऋषभ पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.

इंजरी की वजह से ऋषभ पंत को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. वे रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद ऋषभ पंत को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है. ऋषभ पंत के माथे, पीठ और पैर पर ज्यादा चोट लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ऋषभ की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है. Rishabh Pant Car Accident Photos Go Viral! क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए भयानक सड़क हादसे के शिकार, हालत गम्भीर

बता दें कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलने पर क्रिकेट जगत और फैंस के बीच मायूसी सी छा गई. ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामनाए की जा रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, मुनाफ पटेल जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआ की हैं.

देखें ट्वीट

ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. ऋषभ पंत को सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी. गौरतलब है कि ऋषभ पंत बांग्लादेश दौरे पर गए थे. लेकिन इंजरी के चलते ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ आराम दे दिया गया था.

Share Now

\