
Rinku Singh Appointed Basic Education Officer: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी की गई है और फिलहाल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, इस निर्णय को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जहां कुछ लोगों ने रिंकू की इस उपलब्धि की सराहना की, वहीं कई लोगों ने सवाल भी उठाए क्योंकि रिंकू सिंह ने औपचारिक शिक्षा केवल कक्षा 9वीं तक ही प्राप्त की है. हाल ही में उनकी सांसद प्रिया सरोज से सगाई की खबर ने भी इस नियुक्ति को लेकर चर्चाओं को और हवा दी है. क्रिकेट के हीरो रिंकू सिंह, अब बनेंगे सरकारी अफसर! योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में दी नौकरी
रिंकू सिंह को "अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रत्यक्ष भर्ती नियमावली 2022" के तहत यह पद दिया गया है. रिंकू ने एशियन गेम्स 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इस नियमावली के तहत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित पदों पर नियुक्त किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा "बेसिक शिक्षा अधिकारी" के पद को एक ग्रुप B (राजपत्रित) पद माना जाता है. यह पद आमतौर पर राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मिलता है, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) होती है. हालांकि, रिंकू सिंह को इस पद पर बने रहने के लिए अगले सात वर्षों में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी. इस बीच कई लोगों ने इनके नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं.