
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: अगले महीने श्रीलंका क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है. इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. चौंका देने वाली बात ये है कि पहला टेस्ट मैच पांच दिन की बजाय 6 दिन का खेला जाएगा. टेस्ट मैच 5 दिन का होता है, लेकिन गाले में होने वाला यह मुकाबला 6 दिन का खेला जाएगा. England vs Sri Lanka, 1st Test Day 3 Lunch Break Scorecard: तीसरा सेशन रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम, लंच ब्रेक तक श्रीलंका के दो विकेट गिरे
इससे एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में पुरानी परंपरा फिर से लौट आई है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान रेस्ट डे को शामिल किया गया है. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर पुरानी परंपरा देखने को मिलेगी. पुराने समय में टेस्ट मैच 6 दिन का होता था जिसमें एक दिन रेस्ट डे रखा जाता था. हालांकि अब इस परंपरा को समाप्त कर दिया गया हैं.
16 साल बाद दिखेगा अनोखा नजारा
21 सितंबर को मुकाबले में रेस्ट डे रखा गया है. 22 और 23 सितंबर को चौथे और 5वें दिन का खेल होगा. अगर यह मुकाबला 3 दिन में ही समाप्त हो जाता है तो रेस्ट डे की जरूरत नहीं पड़ेगी. 16 साल बाद पहला मौका है जब किसी टेस्ट में रेस्ट डे रखा गया है. साल 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट में रेस्ट डे था. बांग्लादेश में हुए संसदीय चुनावों की वजह से ऐसा किया गया था.
बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह मुकाबला 18 सितंबर को शुरू होगा. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को मद्देनजर रखते हुए काफी अहम होने वाली है.
दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बेहतरीन पोजीशन पर हैं. हालांकि जो टीम सीरीज जीतेगी वह आगे निकल जाएगी. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल श्रीलंका तीसरे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. इस सीरीज के दोनों टेस्ट मुकाबले गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें कोई रेस्ट डे नहीं होगा.