MI-W vs RCB-W, WPL 2024 Dream11 Team Prediction: टाटा डब्ल्यूपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी आरसीबी, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter)

MI-W vs RCB-W, WPL 2024 Dream11 Team Prediction: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के अब महज दो ही मुकाबले और बचे हैं. लीग स्टेज खत्म हो गया है और अब एक एलिमिनेटर की बारी है. एलिमिनेटर के बाद होगा फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच प्लेऑफ की सभी टीमें फाइनल हो गई हैं. इस बीच महिला प्रीमियर लीग के एलीमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबले की  बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन संबंधित जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करे. MI-W vs RCB-W, WPL 2024 Eliminator Preview: फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी विजेता

म​हिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त की है. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं, आरसीबी की टीम 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. यानी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी, वो टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से​ भिड़ेंगी.

डब्ल्यूपीएल के एलीमिनेटर में एमआई-डब्ल्यू बनाम आरसीबी-डब्ल्यू मैच की संभावित प्लेइंग XI

एमआई-डब्ल्यू की संभावित प्लेइंग XI: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, अमनजोत कौर, हमरिया काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक

आरसीबी-डब्ल्यू की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर

MI-W बनाम RCB-W, ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन: विकेट-कीपर -ऋचा घोष(RCB-W), यास्तिका भाटिया (MI-W) को हमारे विकेट-कीपर के रूप में लिया जा सकता है.

 MI-W बनाम RCB-W, ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन:  बल्लेबाज - स्मृति मंधना (RCB-W), हरमनप्रीत कौर (MI-W) को ड्रीम 11 की हमारी बल्लेबाज हो सकती हैं.

 

MI-W बनाम RCB-W, ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर - नेट साइवर-ब्रंट (MI-W), अमेलिया केर (MI-W), एलिसे पेरी(RCB-W), हेले मैथ्यूज(RCB-W), सोफी डिवाइन (MI-W) को हमारे ऑलराउंडर बना सकते है.

MI-W बनाम RCB-W, ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन:  गेंदबाज़ - शबनीम इस्माइल (MI-W), श्रेयंका पाटिल(RCB-W) गेंदबाजी आक्रमण बना सकती हैं.

MI-W बनाम RCB-W, ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन: ऋचा घोष(RCB-W), यास्तिका भाटिया (MI-W), स्मृति मंधना (RCB-W), हरमनप्रीत कौर (MI-W), नेट साइवर-ब्रंट (MI-W), अमेलिया केर (MI-W), एलिसे पेरी(RCB-W), हेले मैथ्यूज(RCB-W), सोफी डिवाइन (MI-W), शबनीम इस्माइल (MI-W), श्रेयंका पाटिल(RCB-W)

MI-W बनाम RCB-W के ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर (MI-W) को जबकि स्मृति मंधना (RCB-W) को उप-कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.