RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: बैंगलौर के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय David Warner ने गेंदबाजों को दिया
डेविड वॉर्नर (Photo Credits- File Photo)

RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसे मचबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कार नहीं करने दिया. बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी. हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, शीर्ष टीमों के खिलाफ जीतना था. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी. गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया."

उन्होंने कहा, "आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा. मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था. जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है."