RCB vs MI 10th IPL Match 2020: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर करेगी पहले बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

RCB vs MI 10th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 10वें हाई वोल्टेज मुकाबले में सोमवार यानि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 10 रन की रोमांचक जीत मिली थी. वहीं टीम अपने दुसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ 97 रन के बड़े अंतर से हार गई थी.

यह भी पढ़ें- RCB vs MI 10th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कैसे रहें हैं आंकड़ें

वहीं बात करें मुंबई के बारे में तो टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट से मात खानी पड़ी, लेकिन इस मैच के बाद शर्मा की अगुवाई मुंबई की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने दुसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 49 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकू रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.