RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: शारजाह में विराट कोहली ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 28वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है. इस अहम मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook/@RCB)

RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 28वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. इस अहम मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में जहां अबतक छह मैच खेलते हुए चार जीत हासिल की है, वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम ने भी अपने छह मुकाबलों में चार जीत हासिल किए हैं. अंकतालिका में जहां रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मौजूदा समय में चौथे स्थान पर स्थित है, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बेहतर रन औसत की वजह से तीसरे स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: रोमांचक मुकाबले में भिड़े राहुल तेवतिया, खलील अहमद और डेविड वॉर्नर, देखें वीडियो

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाईट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 244 रन, ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

\