RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

RCB vs KKR 28th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. दोनों ही टीमों ने अबतक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जहां अंकतालिका में छह मैचों के बाद चार जीत के साथ 8 (-0.820) अंक लेकर चौथे पायदान पर स्थित है, वहीं कोलकाता की टीम भी अपने छह मुकाबलों के बाद चार जीत के साथ 8 (+0.017) अंक लेकर बेहतर रन औसत की वजह से तीसरे स्थान पर काबिज है. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार है-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कई बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ 10 बार जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता ने बैंगलोर के खिलाफ 15 बार सफलता हासिल की है.

- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 13 T20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नौ बार सफल रही है, वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम ने चार बार सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: Chris Gayle ने अस्पताल से कहा, मैं यूनिवर्स बॉस हूं

- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 149 रन है, जबकि दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 131 रन है.

- बैंगलोर के लिए मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 674 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 13 मैचों में 12 सफलता प्राप्त की है.

- वहीं कोलकाता के लिए ऑलराउंडर खिलाडी आंद्रे रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ आठ पारियों में सर्वाधिक 292 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 14 पारियों में 16 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.