RCB vs GT, IPL 2023 Match 70 Live Streaming: आज होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियमकी पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. खासकर टी20 जैसे प्रारूपों के लिए. सतह सपाट है और इसमें अच्छी मात्रा में उछाल है, जो बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को स्वतंत्र रूप से खेलने की इजाजत देता है. गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 69वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां गुजरात टाइटंस शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहतरीन कमबैक किया है.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच गुजरात टाइटंस की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. IPL 2023 Playoffs: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों जीते तो किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह, जानें पूरा समीकरण

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम चार में अपनी जगह बनानी हैं तो उसे आज का मुकाबले बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. जबकि 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पहले पायदान पर काबिज है. इस सीजन में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 मुकाबले खेले हैं. जिनमें मुंबई इंडियंस सात में जीत और छह मैचों में हार मिली हैं. टीम के पास अभी 14 पॉइंट्स हैं. इस मैच को जीतकर वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर देगी.

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियमकी पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. खासकर टी20 जैसे प्रारूपों के लिए. सतह सपाट है और इसमें अच्छी मात्रा में उछाल है, जो बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को स्वतंत्र रूप से खेलने की इजाजत देता है. गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं. स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते है. टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.

कब और कहां देखें मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

Share Now

\