IPL 2023 Playoffs: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों जीते तो किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह, जानें पूरा समीकरण
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

Indian Premier League 2023 Playoffs: शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स Lucknow Super Giants) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 1 रन से मात देने के साथ प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली हैं. अब टॉप-4 में सिर्फ 1 टीम के लिए जगह बची है और उसके लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही टीमों को अभी अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने शेष बाकी है.

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी इतने अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रनरेट इस समय काफी बढ़िया है और जिसकी वजह से वो अंक बराबर होने के बावजूद मुंबई इंडियंस से ऊपर है. लेकिन यदि दोनों ही टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मुकाबले को जीत लेती हैं तो किस टीम को प्लेऑफ में जगह मिलेगी. यह सवाल सभी फैंस के मन में आ रहा है. MI vs SRH, IPL 2023 Match 69: आज होगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें वानखेड़े स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े

आरसीबी का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है. इस मैच में मुंबई इंडियंस को एक बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करनी पड़ेगी. ताकि नेट रनरेट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बेहतर किया जा सके. वहीं यदि मुंबई इंडियंस ऐसा करने में सफल नहीं होती हैं और आरसीबी अपना आखिरी लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ जीत लेती है तो वो प्लेऑफ के लिए काफी आसानी से क्वालीफाई कर लेगी.

बता दें कि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस के मुकाबले के बाद अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना है. ऐसे में आरसीबी को पहले से पता होगा कि किस रणनीति के साथ उनको मैच में खेलने उतरना है.

आरसीबी का अभी नेट रनरेट 0.180 का है. वहीं मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट -0.128 का है. अगर आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही अपना मैच जीत लेती है तो जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा, वो टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.