RCB Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ग्लेन मैक्सवेल होंगे बाहर? यहां देखें पूरी लिस्ट
RCB (Photo Credit: IPL/BCCI)

IPL 2025 RCB Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना टूट गया. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल अगर होता है रद्द, तो किस टीम को मिलेगी ट्रॉफी; देखें ये पूरा समीकरण

सीजन की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को थोड़ी परेशानी हुई थी, जहां लगातार 6 मैच हार गए थे, लेकिन सीजन के आखिरी हिस्से में टीम ने दमदार वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल का 17वां सीजन अपने चरम पर पहुंच रहा है, इसलिए अगले साल की रॉयल चैलेंजर्स जर्सी में किसे देखेंगे, इस सवाल को लेकर सब उत्सुक हैं. क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अगले साल फिर से कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे? या अगले आईपीएल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे? चलिए उन दिग्गज खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन कर सकती है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है आरसीबी

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के अगले सीजन के लिए विराट कोहली को रिटेन करेगी, क्योंकि विराट कोहली की बल्लेबाजी ही मुख्य कारण है कि वे आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं. आंकड़ों की बात करें तो, इस सीजन में विराट कोहली ने अब तक 15 मुकाबले खेले. इस दौरान विराट कोहली ने 154.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए हैं.

विल जैक्स: 25 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स अपनी मल्टी स्किल के साथ टीम के लिए वरदान साबित हुआ है. इस सीजन में विल जैक्स अब तक आठ मैच खेल चुके हैं, उन्होंने 175.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है. हालांकि विल जैक्स ने इस सीजन में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन विल जैक्स का नाम भी आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए जाने की पूरी उम्मीद है.

मोहम्मद सिराज: साल 2018 से मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. इस सीजन के 14 मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने अब तक 15 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज का नाम भी रिटेंशन लिस्ट में तय माना जा रहा है.

राजत पाटिदार: राजत पाटिदार ने इस सीजन में आरसीबी के लिए एक बिग हिटर की भूमिका निभाई है. राजत पाटिदार साझेदारी बनाने और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट लगाने की पूरी क्षमता रखते हैं. इस सीजन में राजत पाटिदार ने 15 मैचों में 177 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए हैं. राजत पाटिदार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लाइनअप के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हुए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आरसीबी भी राजत पाटिदार का नाम रिटेंशन लिस्ट में रख सकती है.