Indian Premier League 2024 Final: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. महज 2 मैचों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का विनर मिल जाएगा. ट्रॉफी जीतने की रेस में 10 टीमों में से 3 टीमें अभी भी बनी हुई हैं. क्वालीफायर 2 के बाद एक और टीम इस रेस से बाहर हो जाएगी और ट्रॉफी की रेस सिर्फ 2 टीमों के बीच बचेंगी. KKR Stats In IPL Final: आईपीएल फाइनल में कुछ ऐसा रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड, इतनी बार कर चुकी है खिताब पर कब्जा; यहां देखें आकंड़े
आईपीएल के 17वें सीजन के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली हैं. इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ट्रॉफी की इस रेस से बाहर हो गई. अब इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी. लेकिन क्या आपको पता है, अगर फाइनल मुकाबला बारिश की बजह से रद्द हो जाता है, तो ट्रॉफी किस टीम के नाम होगी.
आईपीएल 2024 पर मंडरा रहा है बारिश का संकट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पॉइंट्स टेबल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टॉप पर थी और फाइनल में भी पहुंचने वाली पहली टीम बन गई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल कौन खेलेगा, इसका फैसला 24 मई को चेन्नई के चेपॉक में तय होगा.
यह मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल खेलेगी. लेकिन अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को विनर टीम मान ली जाएगी, क्योंकि आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर हैं.
यहां समझें बारिश का पूरा समीकरण
बता दें कि इस सीजन के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है और मुकाबला नहीं हो पाता है, तो इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो अंपायर का प्रयास होगा कि किसी भी तरह मुकाबला 5-5 ओवर का कराया जाए.
अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है, तो कम से कम सुपर ओवर का किया जाए, लेकिन दोनों दिन मूसलाधार बारिश हो और मुकाबला रद्द हो जाए, तो इस स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स बिना फाइनल मुकाबला खेले ही ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स को टेबल टॉपर होने का फायदा मिलेगा. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा. अगर ऐसा हुआ तो यह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीसरी ट्रॉफी होगी.