RCB Fans Special Request From Karnataka CM: आरसीबी फैंस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से की खास मांग, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में 'RCB Fans' Festival' को सालाना उत्सव घोषित करने की अपील
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Credit: X formerly Twitter)

RCB Fans' Festival: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के शानदार प्रदर्शन और फाइनल में पहुंचने की खुशी पूरे कर्नाटक में साफ देखी जा सकती है. इस उत्साह का एक अनोखा उदाहरण बेलगावी से सामने आया है, जहां RCB के एक जबरदस्त फैन श‍िवानंद मल्लन्नावर ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को एक हाथ से लिखा हुआ पत्र भेजकर एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की अपील की है. वो भी सिर्फ इस शर्त पर कि RCB इस साल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत जाए. RCB ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था, लेकिन खिताब हाथ नहीं लगा. अब नौ साल बाद टीम एक बार फिर खिताब के बेहद करीब है. फैंस की उम्मीदें अपने चरम पर हैं और बेलगावी के शिवानंद जैसे लाखों प्रशंसकों को इस बार जीत की पूरी उम्मीद है. आईपीएल प्लेऑफ में कौन भिड़ेगा किससे? जानिए क्वालिफायर 2 और फाइनल की तारीख, समय और वेन्यू के साथ फुल शेड्यूल

वायरल हुआ फैन का भावुक पत्र

शिवानंद का यह भावनाओं से भरा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि RCB की संभावित जीत को "RCB Fans' Festival" के रूप में मनाया जाए, ठीक वैसे ही जैसे कर्नाटक राज्योत्सव के दिन पूरे राज्य में जश्न का माहौल रहता है. उन्होंने सुझाव दिया है कि यह दिन हर साल मनाया जाए, ताकि उन सभी फैंस को सम्मान दिया जा सके जिन्होंने वर्षों से इस टीम के उतार-चढ़ाव में साथ निभाया है.

RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

RCB का ये जबरदस्त समर्थन ऐसे ही नहीं आया. टीम ने IPL 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सीधा फाइनल का टिकट हासिल किया. यह मुकाबला मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला गया, जहां RCB के गेंदबाजों ने पंजाब की पूरी टीम को सिर्फ 101 रनों पर ढेर कर दिया. मैच का नतीजा मात्र 10 ओवर में सामने आ गया.

क्या मिलेगा छुट्टी का तोहफा?

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस वायरल अपील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं. लेकिन एक बात तो तय है. RCB की जीत इस बार सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की उम्मीद और वर्षों की वफादारी का इनाम होगी.