
IPL 2025 Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस का जोश आसमान छू रहा है. बीते दिनों एक RCB फैन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक दिल छू लेने वाला खत लिखा है, जिसमें उसने एक अनोखी मांग की है.
शिवानंद मल्लण्णवर नाम के इस फैन ने कहा है कि अगर इस साल RCB IPL जीतती है, तो उस दिन को पूरे राज्य में छुट्टी घोषित किया जाए. उन्होंने इसे “RCB फैंस फेस्टिवल” की तरह मनाने का सुझाव दिया है, जैसे कर्नाटक में राज्योत्सव मनाया जाता है.
शिवानंद ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि हर साल इस तारीख को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरे कर्नाटक के लोग इस खुशी के मौके को बड़े धूमधाम से मना सकें. उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि सभी जिलों में इस जश्न के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएं.
गौरतलब है कि गुरुवार को RCB ने क्वालिफायर 1 में पंजाब सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि RCB के फैंस पिछले 18 सालों से टीम का IPL जीतना देखना चाहते हैं, लेकिन टीम ने अब तक यह खिताब नहीं जीता है.
इस खत की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस में इसे लेकर खासा उत्साह दिख रहा है.
वहीं, एक और मजेदार और चर्चित पल भी सामने आया है जब एक महिला फैन, जो लाल साड़ी में थी, चंडीगढ़ के मैच के दौरान हाथ में एक पीले रंग का पोस्टर लिए नजर आई. उस पोस्टर पर लिखा था, "RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दूंगी."
यह महिला अपने आप को @chiraiya_ho के नाम से सोशल मीडिया पर पहचानती हैं और #KingKohli हैशटैग का इस्तेमाल करती हैं. उनका ये जोश और हंसी-मजाक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया और यह RCB के फैंस की दीवानगी का एक मजेदार उदाहरण बन गया.