MI-W vs RCB-W, WPL 2024 Eliminator Live Score Updates: 15 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच दिल्ली (Delhi) के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतर रही है. वही, मुंबई ने एक बदलाव किया है यस्तिका भाटिया की वापसी हुई है. यह भी पढ़ें: टाटा डब्ल्यूपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी आरसीबी, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
ट्वीट देखें:
Toss cha ⏰ vaajlay, aapan pahili bowling kartoy. #MIvRCB, let's get it! 👊#OneFamily #AaliRe #MumbaiIndians #TATAWPL
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2024
विडियो देखें:
🚨Toss Update 🚨
Captain @mandhana_smriti has won the toss & @RCBTweets have elected to bat against the @ImHarmanpreet-led @mipaltan.
Follow the match ▶️ https://t.co/QzNEzVGRhA#TATAWPL | #MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/80cm8TIq53
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
यहां डालें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह