Ravindra Jadeja Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं 85 विकेट; यहां देखें आंकड़े
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने लंदन (London) के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर अपना पिछला टेस्ट 157 रन से जीता था. जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां अपना आखिरी टेस्ट 135 रनों से हारा था.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. IND vs AUS, WTC Final 2023: टीम इंडिया का लंदन के द ओवल में ऐसा हैं रिकॉर्ड, फाइनल मुकाबले से पहले जानें दिलचस्प आंकड़े

शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज रविंद्र जडेजा ने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.22 की औसत से 264 विकेट चटकाए हैं. रविंद्र जडेजा ने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए है. इसके साथ ही 1 टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. रविंद्र जडेजा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/42 की रही है. रविंद्र जडेजा ने 59.5 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी में भी रविंद्र जडेजा पीछे नहीं हैं.

रविंद्र जडेजा ने 35.91 की औसत से 2,658 रन बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा टेस्ट में हर 49वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं. वहीं मोहम्मद शमी हर 53वीं, उमेश यादव 57वीं और रविचंद्रन अश्विन 63वीं गेंद पर विकेट लेते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 16 टेस्ट में 18.85 की औसत से 85 विकेट अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा से ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (111) और रविचंद्रन अश्विन (114), हरभजन सिंह (95) ने लिए हैं. रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है. रविंद्र जडेजा ने 5 बार 5 विकेट हॉल लिए है. बल्लेबाजी में जडेजा ने 16 मुकाबलों में 522 रन बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 9 पारियों में गेंदबाजी की है और 4 बार उन्होंने डेविड वार्नर को पवेलियन भेजा है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ 59 रन बनाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने 7 बार आउट किया है. 18 पारियों में स्टीव स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ 232 रन बनाए हैं. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को 5 बार आउट किया हैं. मार्नस लाबुशेन ने जडेजा के खिलाफ 11 पारियों में 97 रन बनाए हैं.

रविंद्र जडेजा का डब्लूटीसी के दूसरे सीजन का प्रदर्शन

डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार का रहा है. डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में रविंद्र जडेजा ने 12 मुकाबले खेले हैं और 23.23 की औसत से 43 विकेट झटके हैं. इस दौरान जडेजा की इकॉनमी रेट 2.40 की रही है. वहीं, रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है. रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट हॉल 3 बार और 5 विकेट हॉल भी 3 बार लिया है. डब्लूटीसी का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है. वहां रविंद्र जडेजा ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 23 विकेट झटके हैं.