Ravindra Jadeja: हैदराबाद में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, महज 2 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड; इस खास क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले ही दिन रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
इस मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के स्पिनरों ने कोहराम मचा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड टीम के लिए गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम ने 137 पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इस दौरान स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल कर एक खास मुकाम को हासिल किया. How To Watch IND vs ENG 1st Test Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, जानें कब, कहां और कैसे उठाए पहले दिन के खेल का लुफ्त
रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले ही दिन रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने हैं.
रवींद्र जडेजा से पहले अभी तक अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवागल श्रीनाथ ये कारनामा कर चुके हैं. टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने झटके हैं. अनिल कुंबले के नाम 956 विकेट दर्ज हैं.
ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का करियर
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा तीनों फॉरमेट में खेलते नजर आते है. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों 275 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 197 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 220 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं 66 T20 इंटरनेशनल मैचों में 53 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी रवींद्र जडेजा ने रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के नाम 2804 रन और वनडे में 2756 रन दर्ज हैं.