Ravindra Jadeja-R Ashwin: हैदराबाद में भारतीय स्पिनरों ने बिखेरा जलवा, इंग्लैंड टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने बनाया खास रिकॉर्ड

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए.

आर अश्विन और रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. Ben Stokes Wicket: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान की बिखेरी गिल्लियां, बोल्ड होने के बाद बेन स्टोक्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया-WATCH VIDEO

दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

इस मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के स्पिनरों ने कोहराम मचा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड टीम के लिए गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम ने 137 पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इस दौरान स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल कर एक खास मुकाम को हासिल किया.

अलावा पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इतिहास रच दिया हैं. पहले टेस्ट में बेन डकेट और ओली पोप को आउट करने के बाद, रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

आर अश्विन ने हैदराबाद में टेस्ट की शुरुआत 500 विकेट के आंकड़े के साथ की होगी. इससे पहले आर अश्विन ने अपनी राह में एक अलग उपलब्धि हासिल कर ली है. फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो आर अश्विन तीसरे पायदान पर हैं. साल 2019 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा है.

मैच का हाल

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\