Ravindra Jadeja New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्टार आलराउंडर; देखें आकंड़ें

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी.

रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. IPL 2025: आईपीएल इतिहास में बने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स, तोड़ पाना लगभग नामुकिन; विराट कोहली ने बनाया खास कीर्तिमान

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर अपनी टीम के लिए उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में ज्यादातर क्रिकेट इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. इस बीच उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें रवींद्र जडेजा बना सकते हैं.

आईपीएल में अपने 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं रवींद्र जडेजा

सीएसके के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 184 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.40 की औसत और 129.78 की स्ट्राइक रेट से 2,959 रन बनाए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा ने नाबाद 62 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा 8 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं. आईपीएल में रवींद्र जडेजा अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं.

3 हजार रन के साथ-साथ 150 विकेट वाले पहले आलराउंडर

आईपीएल के इतिहास में रवींद्र जडेजा 3,000 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 150+ विकेट वाले विश्व के पहले ऑलराउंडर बनने की कगार पर हैं. आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में 211 पारियों में 30.40 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 160 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा के पास आईपीएल में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका होगा. लसिथ मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए थे.

रवींद्र जडेजा से सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं रवींद्र जडेजा

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने 159 पारियों में 28.02 की औसत और 7.56 की इकॉनमी रेट के साथ 133 विकेट लिए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है. फिलहाल सीएसके से रवींद्र जडेजा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा के पास इस मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ने का अवसर होगा. ड्वेन ब्रावो ने 113 पारियों में 22.47 की औसत से 140 विकेट लिए थे.

सीएसके के लिए 2 हजार रन पूरे कर सकते हैं रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खेलते हुए 125 पारियों में 27.9 की औसत और 136.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,897 रन बनाए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. रवींद्र जडेजा 103 रन और बनाते ही इस टीम के लिए अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे. रवींद्र जडेजा इस मामले में सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ vs PAK 2025, Dunedin Weather &  Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश ढहेगी कहर? जानिए कैसा रहेगा डुनेडिन का मौसम और यूनिवर्सिटी ओवल की पिच का मिजाज

SL W vs NZ W 3rd T20I 2025Key Players To Watch Out: श्रीलंका महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला तीसरे टी20 में ये दिग्गज मचाएंगे तांडव, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

NZ W vs SL W 3rd T20 2025 Mini Battle: श्रीलंका महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला तीसरे टी20 के मिनी बैटल में भिड़ंत से बदलेगा मैच का रुख, जानिए किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर

SL W vs NZ W 3rd T20I 2025 Preview: श्रीलंका महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला खेला जाएगा निर्णायक टी20 मुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\