IPL 2019: आईपीएल आगामी सत्र को लेकर अश्विन ने दिया बयान, कहा- खिलाड़ियों को खुद ही वर्कलोड करना होगा मैनेज

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सत्र में खिलाड़ियों को खुद ही अपना वर्कलोड मैनेज करना होगा...

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Photo Credit- Twitter)

मुंबई:  भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सत्र में खिलाड़ियों को खुद ही अपना वर्कलोड मैनेज करना होगा. आईपीएल खत्म होने और विश्व कप शुरू होने के बीच केवल तीन सप्ताह का ही अंतराल है और भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काफी बातें की जा रही हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने खिलाड़ियों को याद दिलाते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी ने उन पर बहुत निवेश किया है और उनसे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसलिए यह खिलाड़ियों पर है कि वह सही संतुलन बनाकर चलें.

अश्विन ने शनिवार को कहा, "मुझे नहीं लगता कि बतौर क्रिकेटर आप इस बारे में बहुत ज्यादा सोच सकते हैं कि क्या किया जाना चाहिए और आप इसे कैसे मैनेज कर सकते हैं. एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में आप बस आज जो कुछ भी होता है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं. फ्रेंचाइजी ने आप पर पैसा खर्च किया है."

यह भी पढ़ें: India Vs Australia Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा ने भरी हुंकार, रविचंद्रन अश्विन की भी की तारीफ

अश्विन ने साथ ही माना कि आईपीएल के आगामी संस्करण के दौरान खिलाड़ियों के दिमाग में हमेशा वर्कलोड रहेगा. उन्होंने कहा, "यह (वर्कलोड) निश्चित रूप से दिमाग में रहता है क्योंकि इसके बारे में अभी अधिक बात की जा रही है. मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी जिम्मेदार हैं और फिटनेस के प्रति अधिक जागरूक हैं. वे इसे मैनेज करने में सक्षम हैं."

मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैचों में सात विकेट लेने वाले अश्विन अपने प्रदर्शन पर से संतुष्ट हैं. अश्विन ने कहा, "मैं सैयद मुश्ताक अली खेला और मुझे अच्छा लगा. मैं क्रिकेट खेल रहा हूं और ऐसा नहीं है कि किसी एक खास प्रारूप में बहुत कुछ करने की जरूरत है."

Share Now

\