Ashwin Records: रविचंद्रन अश्विन इस टीम के खिलाफ रहे नाकाम, अधूरा रह गया सपना; विराट कोहली और पुजारा भी रहे खाली हाथ!

अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में कभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला. अब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.

Virat Kohli, Ravi Ashwin (Photo Credit: X @imVkohli)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) मे खेला गया. मैच ड्रा रहा था लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर रवींद्र अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में कभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला. अब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: आर अश्विन के शानदार करियर पर लगा विराम, यहां डाले महानतम ऑफ स्पिनर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टॉप रिकॉर्ड पर एक नजर

अश्विन के करियर की उपलब्धियां

रवींद्र अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और अपने शानदार करियर में 537 विकेट चटकाए. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और भारतीयों में सिर्फ अनिल कुंबले (619 विकेट) उनसे आगे हैं. अश्विन ने 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में भी अपनी जगह बनाई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल 78 खिलाड़ी ही इस मील के पत्थर तक पहुंचे हैं, और इनमें से सिर्फ 12 भारतीय हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं खेले अश्विन

अश्विन के करियर का सबसे अनोखा पहलू यह है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला. 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 78 खिलाड़ियों में से अश्विन पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया. इन 78 खिलाड़ियों में से पांच पाकिस्तानी हैं और बाकी 70 ने कम से कम एक बार पाकिस्तान का सामना किया है. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी इस क्लब में शामिल होने के करीब हैं.

कोहली और पुजारा का भविष्य

विराट कोहली ने मार्च 2022 में इस एलीट क्लब में प्रवेश किया था. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 100 टेस्ट खेलने का कारनामा फरवरी 2023 में पूरा किया. हालांकि, पुजारा ने जून 2023 के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उनके और कोहली दोनों के पास अश्विन की तरह यह दुर्लभ रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

 

Share Now

\