नई दिल्ली, 27 दिसंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से पीछे चल रही है. टीम को इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम एडिलेड में दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के इस खराब प्रदर्शन को देख चारो तरफ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की निंदा हो रही है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नए कोच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बात करें भारत के नए मुख्य कोच के बारे में तो ये तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम इस रेस में सबसे पहले आता है. द्रविड़ की निगरानी में इंडिया A और अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी दिग्गज क्रिकेटर भी द्रविड़ का सम्मान करते हैं. द्रविड़ के बल्लेबाजी कौशल से तो सभी लोग वाकिफ है. उन्होंने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 52.3 की एवरेज से 13288 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में 10889 और एक T20 मैच खेलते हुए एक इनिंग्स में 31 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया जाता है तो जरुर टीम नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकती है.
माइक हेसन (Mike Hesson):
टीम इंडिया के नए कोच की लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का आता है. हेसन के पास लंबे समय तक न्यूजीलैंड टीम को ट्रेनिंग देने का भी अनुभव है. हेसन ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए पहले भी अप्लाई किया था, लेकिन संयोगवश वह उस वक्त टीम के कोच नहीं बन पाए. हेसन मौजूदा समय में आरसीबी के डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन्स बनाए गए हैं.
महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene):
इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का आता है. जयवर्धने मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच भी हैं. जयवर्धने की देख-रेख में मुंबई ने इस साल आईपीएल खिताब पर अपना पांचवी बार कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ के वो आंकड़े जो हर युवा बल्लेबाज को करेंगे प्रेरित
जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच खेलते हुए 252 इनिंग्स में 11814 रन, वनडे में 448 मैच खेलते हुए 418 इनिंग्स में 12650 और 55 T20 मैच खेलते हुए 55 इनिंग्स में 1493 रन बनाए हैं.