IND vs NZ 2nd Test Match 2020: दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व रवि शास्त्री ने रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच शनिवार यानि 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पूर्व टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ' पहले टेस्ट मैच में हम थोड़े रूढ़िवादी थे'.
India vs New Zealand 2nd Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच शनिवार यानि 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पूर्व टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'पहले टेस्ट मैच में हम थोड़े रूढ़िवादी थे'. उन्होंने आगे कहा कि, 'टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सुधार करना चाहते हैं.
रवि शास्त्री ने टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. शॉ दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे, हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. बता दें कि शॉ बीते गुरुवार को बाएं पैर में सूजन होने की वजह से मैदान में प्रैक्टिस करने के लिए नहीं उतरे थे. हालांकि अब टीम के लिए और क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि शुक्रवार को पृथ्वी शॉ नेट्स में अभ्यास करते दिखाई दिए.
बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 29 जनवरी यानि शनिवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार तड़के सुबह चार बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 3.30 बजे आएंगे.
मेजबान टीम न्यूजीलैंड फिलहाल दो मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है. मेजबान टीम न्यूजीलैंड चाहेगी कि वह दूसरे मैच को भी जीतकर 60 महत्वपूर्ण अंक हासिल करे, वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 60 अंको के साथ सीरीज बराबरी करना चाहेगी.