2001 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हरभजन सिंह के प्रदर्शन से मुझे मिली प्रेरणा, खेल भावना भी समझी: रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर बताया है. जी हां हरभजन ने इस बात को एक इस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा. हरभजन ने कहा, 'कई लोगों को लगता है कि हमारे बीच ईर्ष्या है लेकिन मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं है. अश्विन फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर है.'

हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: (Photo Credits: Getty Images / IANS)

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर बताया है. जी हां हरभजन ने इस बात को एक इस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा. हरभजन ने कहा, 'कई लोगों को लगता है कि हमारे बीच ईर्ष्या है लेकिन मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं है. अश्विन फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर है.' इसके अलावा उन्होंने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'लियोन ऐसे जगह से आते हैं, जहां पिच स्पिनर्स की खास मदद नहीं करती हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है.

इसके अलावा भारतीय टीम के मौजूदा स्टार गेंदबाज अश्विन ने उस पल को याद करते हुए बताया जब उन्हें हरभजन सिंह से खेल भावना का सबक मिला था. अश्विन ने बताया कि साल 2000-01 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी उस वक्त वो चेपॉक स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने गए थे. उन्होंने बताया कि, 'इस मैच में हरभजन सिंह ने साईराज बहुतुले की गेंद पर ऑस्ट्रलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन का कैच छोड़ने के बाद उनसे जाकर माफी मांगी थी. इस दृश्य को देखकर उनके पिता ने उन्हें बताया कि यह खेल भावना का उदाहरण है. उन्होंने मुझे बताया कि खिलाड़ी कैसे मिलजुलकर खेलते हैं और अगली गेंद पर सारा ध्यान लगाते हैं. इसलिए उस घटना ने मुझपर गहरा असर डाला था.

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर से भारत के लिए खेल पाएंगे

वहीं हरभजन सिंह ने इस मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि मुझे उस मैच को लेकर काफी निराशा हो रही है. उन्होंने कहा इस मैच में हेडन ने दोहरा शतक जड़ा था और बहुतुले अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे. हरभजन ने आगे बताया कि उस दौरान बहुतुले ने मुझसे कहा कि ये तो होता रहता है इसे छोड़ो.

Share Now

\