वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनें राशिद खान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है.

राशिद खान (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है. इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को उप-कप्तान बनाया गया है. बता दें कि राशिद खान के नाम सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड पहले से ही हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैचों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था. उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. असगर अफगान की चोट के चलते राशिद को उस समय यह मौका मिला था.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टीम ने एक भी लीग मैच नहीं जीता. नौ मैचों में शून्य अंक के साथ ये टीम दसवें स्थान पर रही और लीग स्टेज में ही इसका सफर खत्म हो गया. बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई गुलबदीन नैब कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: सलमान खान के सुपरहिट गाने पर मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और कप्तान गुलबदीन नाइब ने लगाए ठुमके, देखें फनी वीडियो

बता दें कि अफगानिस्तान के घरेलू मुकाबले भारत में खेले जाते हैं. देहरादून और ग्रेटर नोएडा में उनके घरेलू मैदान हैं जो बीसीसीआई की अनुमति से मिले हुए हैं. राशिद खान को कप्तान बनाने के बाद क्या परिवर्तन इस टीम में आते हैं यह देखने वाली बात होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd T20I Match 2024 Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से रौंदा, सीरीज 2-1 से किया अपने नाम; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I Match 2024 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी अफगानिस्तान, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I 2024 Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच आज होगी कड़ी टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\