वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनें राशिद खान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है.

राशिद खान (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है. इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को उप-कप्तान बनाया गया है. बता दें कि राशिद खान के नाम सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड पहले से ही हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैचों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था. उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. असगर अफगान की चोट के चलते राशिद को उस समय यह मौका मिला था.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टीम ने एक भी लीग मैच नहीं जीता. नौ मैचों में शून्य अंक के साथ ये टीम दसवें स्थान पर रही और लीग स्टेज में ही इसका सफर खत्म हो गया. बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई गुलबदीन नैब कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: सलमान खान के सुपरहिट गाने पर मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और कप्तान गुलबदीन नाइब ने लगाए ठुमके, देखें फनी वीडियो

बता दें कि अफगानिस्तान के घरेलू मुकाबले भारत में खेले जाते हैं. देहरादून और ग्रेटर नोएडा में उनके घरेलू मैदान हैं जो बीसीसीआई की अनुमति से मिले हुए हैं. राशिद खान को कप्तान बनाने के बाद क्या परिवर्तन इस टीम में आते हैं यह देखने वाली बात होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी

\