वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनें राशिद खान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निचले पायदान पर रहने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया है. इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को उप-कप्तान बनाया गया है. बता दें कि राशिद खान के नाम सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड पहले से ही हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैचों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था. उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. असगर अफगान की चोट के चलते राशिद को उस समय यह मौका मिला था.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टीम ने एक भी लीग मैच नहीं जीता. नौ मैचों में शून्य अंक के साथ ये टीम दसवें स्थान पर रही और लीग स्टेज में ही इसका सफर खत्म हो गया. बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई गुलबदीन नैब कर रहे थे.
बता दें कि अफगानिस्तान के घरेलू मुकाबले भारत में खेले जाते हैं. देहरादून और ग्रेटर नोएडा में उनके घरेलू मैदान हैं जो बीसीसीआई की अनुमति से मिले हुए हैं. राशिद खान को कप्तान बनाने के बाद क्या परिवर्तन इस टीम में आते हैं यह देखने वाली बात होगी.