![Raksha Bandhan 2020: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने रक्षाबधंन की दी बधाई Raksha Bandhan 2020: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने रक्षाबधंन की दी बधाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/Sachin-Tendulkar-Gautam-Gambhir-With-Their-Sisters-380x214.jpg)
Raksha Bandhan 2020: देश में सोमवार यानि आज भाई-बहन के प्रेम का प्रतिक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि भाई-बहन के रिश्ते में लड़ना-झगड़ना, ढेर सारी शरारतें करना बेहद आम बात है, लेकिन जब हम बड़े हो जाते हैं तो बचपन की ये यादें हमारे मुस्कुराने की वजह बन जाती हैं. दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में शुमार भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. भले ही भाई-बहनों में कितने ही लड़ाई-झगड़े क्यों न हो जाएं, लेकिन ये एक-दूसरे पर अपनी जान न्योछावर करते हैं. रक्षाबंधन के इस पवित्र मौके पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया है, जो इस प्रकार हैं-
सचिन तेंदुलकर:
खेल जगत में क्रिकेट के भगवान के रूप में मशहुर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस साल का रक्षाबंधन थोड़ा अलग है. थोड़ा डिस्टेंस के बावजूद जो प्यार और लगाव मैं अपनी बहन के साथ शेयर करता हूं वो काफी मजबूत है.'
This year's Raksha Bandhan is a little different.
In spite of the 'temporary' distance, the bond of love I share with my sisters is stronger than ever.
Hope all of you have a blessed #RakshaBandhan. 🙂 pic.twitter.com/d30szyIqpg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 3, 2020
यह भी पढ़ें- IPL 2020: चाइनीज फोन कंपनी VIVO ही रहेगी इंडियन प्रीमियर लीग की मुख्य प्रायोजक
सुरेश रैना:
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी सबको रक्षाबंधन की बधाई दी है. रैना ने अपनी बहन के लिए लिखा रेनू तुम हमेशा मेरी बेहतरीन साथी रहोगी. मैं वादा करता हूं कि मैं हमेशा तुम्हारा रहुंगा. इसके अलावा उन्होंने कहा सभी भाईयों और बहनों को आइए रक्षाबंधन का त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं.
Wishing everyone a Happy & Blessed Raksha Bandhan!
Renu, you will forever be my favorite companion!🌼 I promise that I will forever be there for you ❤️. To all the brothers and sisters, let's celebrate this Bandhan of Love💛❤️🧿🤟 pic.twitter.com/y2TAqirBca
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 3, 2020
गौतम गंभीर:
Only those with siblings know of the pure joy this beautiful bond brings! #HappyRakshaBandhan to all brothers and sisters! pic.twitter.com/4pOlDtDReS
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 3, 2020
इशांत शर्मा:
Wishing all brothers and sisters a very Happy #RakshaBandhan! Blessed to have these women around me! ❤️Let us all embrace this invaluable bond!#sisters #brothers #bonding #rakshabandhan #quarantine #siblings #love #family #forever #rakhi2020 #rakhispecial #RakshaBandhan2020 pic.twitter.com/SKNfmlFYZF
— Ishant Sharma (@ImIshant) August 3, 2020
इरफान पठान:
On this wonderful occasion, we celebrate the bond of love.
Wish you all a very Happy RakshaBandan #rakhi2020
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 3, 2020
शिखर धवन:
We’ve got a bond for a lifetime! Happy #RakshaBandhan to my amazing sisters ❤️ pic.twitter.com/o5wUix4pPj
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 3, 2020
युवराज सिंह:
कुलदीप यादव:
Where love never ends and to the most special bond in the world. Happy Rakhi ♥️ pic.twitter.com/QetVi2TfD4
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) August 3, 2020
बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन मनाया जाता है. रक्षा बंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र या राखी (Rakhi) बांधती हैं और उनके अच्छी सेहत, लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा करने का वादा करता है.